करीब 121 साल पुरानी कैडबरी चॉकलेट की अब नीलाम होने जा रही है
दरअसल, ये चॉकलेट 1902 में खास किंग एडवर्ड VII और क्वीन एलेग्जेंड्रा की ताजपोशी के उपलक्ष्य में तैयार की गई थी.
चूकिं उस समय बच्चों को इतनी आसानी से महंगी चॉकलेट नहीं मिलती थी इसलिए
जब स्कूल में पढ़ने वाली 9 साल की मेरी एन ब्लैकमोर को ये मिली तो
उसने इसे खाने की जगह महाराजा की ताजपोशी की याद की तरह संभालकर रख लिया
ये वेनिला चॉकलेट मेरी के परिवार में दशकों से है लेकिन अब मेरी की पोती ने इसकी नीलामी का फैसला किया है.
आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हैनसन्स ऑक्शनियर्स के मॉर्वेन फेयरली ने कहा "उस समय में यह एक बड़ा तोहफा था
Learn more
क्योंकि बच्चों को कभी चॉकलेट नहीं मिलती थी. इससे जाहिर है कि उस छोटी लड़की के लिए यह बहुत ही विशेष गिफ्ट था. उसने सोचा कि वह इसे छू भी नहीं सकती
Learn more