त्रिफला एक आयुर्वेदिक उपचार है जो लगभर हर तरह की बीमारी में कारगर है
त्रिफला शरीर में तीनो दोशो वात, पित, कफ को शांत करता है इन्ही तीनो की वजह से शरीर में कोई भी रोग लगता है
त्रिफला में भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता है कोलेजन प्रोडक्शन में मदद करता है ये बालों तथा स्किन के लिए बेहद फायदे मंद होता है
त्रिफला पेट के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है इससे गैस कब्ज एसिडिटी जैसी समस्याओ में आराम मिलता है
त्रिफला हमारे बालों के लिए भी बेहद फायदे मंद होती है इसमें मौजूद तत्व बालों को मजबूती देते है उन्हें नरम अथवा चमकदार बनाते है
जिन लोगो का वजन बढ़ गया है उनके लिए त्रिफला सबसे बेस्ट आयुर्वेदिक औषधि है
ये शरीर से वायु को बहार निकलता है जिससे जॉइंट्स पैन की शिकायत धीरे धीरे काम होने लगती है
इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती है जिससे शरीर की सूजन और दर्द ठीक होने लगते है
आमला रीठा शिकाकाई बालो में लगा डाला तो बालों की सेहत झींगालाला
Learn more