अमीर आदमी पैसे के लिए काम नहीं करते बल्कि वो पैसो से मजदूरी करते है - आमिर system बनाते है जिससे वो काम ना भी करें तो भी उनके पास पैसे आते रहे
अमीर Assets खरीदते है - अमीर लोग उन चीजों में पैसे लगाते है जिनसे वो और पैसे बना सके जैसे वो 50 हज़ार का फ़ोन लेने की बाजए 10 हजार का फोन लेंगे और 40 हज़ार को इन्वेस्ट कर देंगे
जहाँ गरीब ऐस मौज की सोचते है वही अमीर लोग रोज अपनी financial knowledge पर invest करते है ताकि वो पैसे के बारे में और जान पाए
जहाँ गरीब लोगों को सेलरी मिलते ही खर्च कर देते है वहीं अमीर लोग पहले पैसे बचाते है उसके बाद खर्च करते है
जहाँ गरीब लोग डर डरकर जीते है वहीँ अमीर लोग Risk लेते है क्युकी वो जानते है की अगर सफल हुई पूरी ज़िंदगी बदल जाएगी उदाहरण जेफ्फ बेज़ोस
जहाँ गरीब लोग बोलते है एक दिन तो सभी को मरना है वही आमिर अपने भविष्य के लिए पैसे बचते है क्युकी वो जानते है लोगो से ज्यादा पैसे काम आएंगे
जहाँ गरीब लोग टैक्स में अपनी मेहनत की कमाई लगा देते है वहीं अमीर mindset वाला आदमी अपनी financial knowledge के द्वारा पैसे बचा लेता है
अगर सफल होना है तो चाणक्य की इन 8 बातों पर अमल करो