financial success का ये मतलब नहीं की बहुत सारा पैसा होना बल्कि ये है की जितना पैसा है उसमे हमारे सारे शौख मौज पुरे हो जाते है उसके बावजूद पैसा बच जाता है तो ये financial success है
Compounding : लगातार, लंबी अवधि के निवेश से कंपाउंडिंग की शक्ति के कारण महत्वपूर्ण रिटर्न मिलता है।
विकास के लिए हार तथा जीत चलता रहता है लेकिन ये देखे जो आप काम कर रहे है उसमे काम से काम हार हो या फिर न के बराबर हार हो
अनुशासन बेहद जरुरी है क्युकी कई बार बहुत ज्ञानी लोग भी घुटने टेक देते है अज्ञानी अनुशासित व्यक्ति के सामने
योजना में लचीलापन: लचीले बने ताकि जब बदलाव की जरुरत पड़े तो आसानी से बदलाव हो जाये
अपने मूल्यों को समझना: किस लिए आप पैसा कमाना चाहते हो ये बहुत जरुरी है कारण बहुत जरुरी है किसी काम के होने के लिए
प्रक्रिया पर ध्यान दें: जल्दी मिलने वाले परिणामों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय एक अच्छी वित्तीय प्रक्रिया बनाने पर ध्यान दें