इस तरह चेक करें पैन-आधार लिंक है या नहीं

– ईफाइलिंग वेबसाइट https://www.incometax.gov.in पर जाएं.

– सबसे ऊपर 'Quick links' हेड में जाकर 'Link Aadhaar' पर क्लिक कीजिए.

– इसके बाद स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा.

– इस पेज पर सबसे ऊपर एक हाइपरलिंक होगा जिस पर लिखा होगा आप पहले ही आधार लिंक करने का अनुरोध कर चुके हैं, तो स्टेटस जानने के लिए यहां क्लिक कीजिए.

– इस हाइपर लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपने पैन और आधार की डीटेल्स एंटर करनी होंगी.

– 'व्यू लिंक आधार स्टेटस' पर क्लिक कीजिए. इसके रिजल्ट में आपको पता चल जाएगा कि पैन आपके आधार से जुड़ा है या नहीं.

मैसेज के जरिए ऐसे करें पैन को आधार से लिंक click on Below link