क्या आपकी आधार कार्ड की फोटो देखकर आप खुद ही नहीं पहचान पाते, तो ऐसे कर सकते हैं चेंज

आप अपने नज़दीकी आधार नामांकन केंद्र पर जाकर अपनी आधार में दी गई जानकारियों को अपडेट करवा सकते हैं

आधार कार्ड में अपनी फोटो बदलने के लिए आगे दिए गए तरीके का पालन करें

– नज़दीकी आधार नामांकन केंद्र/ आधार सेवा केंद्र पर जाएं

– UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से ‘Aadhaar Enrolment/Correction/Update Form’ डाउनलोड करें

– अब आधार केंद्र में मौजूद अधिकारी को अपना फॉर्म दें और अपनी बायोमेट्रिक जानकारी सौंपें

– अब अधिकारी आपकी लाइव तस्वीर लेगा

– जानकारी को अपडेट कराने के लिए ₹100 का शुल्क देना होगा

– आपको अपडेट रिकवेस्ट नंबर (URN) के साथ एक आधार रसीद मिलेगी

– URN का उपयोग आधार अपडेट स्टेटस जानने के लिए किया जा सकता है।