कोरोना वायरस से भी ज्यादा डरावनी एक और बीमारी है, जो जल्द ही आने वाली है।
इस नई बीमारी को डिजीज एक्स (Disease X यानी अनजान बीमारी) कहा जा रहा है
यह कोरोना से 7 गुना खतरनाक है
इससे 5 करोड़ लोगों की मौत हो सकती है
डिजीज एक्स क्या है, कैसे फैलता है, इससे बचने के तरीके क्या हैं
डिसीज एक्स एक टर्म है जिसका प्रयोग ऐसी बीमारी के बारे में बताने के लिए किया जाता है जो इंफेक्शन से फैलता है
इसके बारे में मेडिकल साइंस भी नहीं जानता कि यह किससे होती है, कैसे फैलती है, कहां से शुरुआत होगी और उसका अंत कैसे होगा
WHO का कहना है, 'डिसीज एक्स' बिना ज्ञात उपचार वाला एक नया वायरस, जीवाणु, बैक्टीरिया, फंगस या कवक हो सकता है
यूके के वैक्सीन टास्कफोर्स की चेयरमेन डेम केट बिंघम ने इंटरव्यू के दौरान कहा
'दुनिया को बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान के लिए तैयारी करनी होगी और रिकॉर्ड समय में खुराक देनी होगी
यह 67 प्रतिशत मृत्यु दर वाले इबोला जितना ही संक्रामक है
दुनिया में कहीं न कहीं म्यूटेट हो रहा है और आने वाले समय में लोगों को बीमार करेगा.’
Learn more