Pan card एक बेहद जरूरी दस्तावेज है। PAN Card का पूरा नाम Permanent Account Number होता है. ये एक unique पहचान पत्र है और इसे किसी भी तरह का financial transaction में बहुत जरुरी माना जाता है.
पैन कार्ड भारत सरकार के आयकर विभाग द्वारा बनता है। किसी व्यक्ति का उसके पुरे जीवन में केवल एक बार पैन कार्ड बन सकता है।
आप पैन कार्ड को ऑफलाइन व ऑनलाइन 2 तरीकों से बनवा सकते हैं।
Pan card का इस्तेमाल आप नया खाता खुलवाने , बैंक में लेनदेन , तथा पहचान के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आप 5 मिनट में ऑनलाइन पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको एनएसडीएल वेबसाइट पर जाना होगा।
वेबसाइट में जाते ही आपको Apply pan online का ऑप्शन देखने को मिलेगा.
अगले स्टेप में आपको वहां पूछी गई जानकारी व जरूरी दस्तावेज को दर्ज करना होगा ।
अगले स्टेप में आपको फॉर्म रीचेक करने के साथ-साथ 200रू का शुल्क जमा करना होगा।
पूरे स्टेप ध्यानपूर्वक फोलो करने पर आपका पैनकार्ड पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।
और सरकारी नियमों के अनुसार कुछ दिनों में आपका पैनकार्ड पोस्ट द्वारा आपके घर आ जाएगा।
इस तरह की और वेब स्टोरी पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें