विवादित विषय
मुगल इतिहास का सबसे विवादित विषय मुगल हरम को कहा जाता है. यहां बादशाह के सिवा कोई दूसरा पुरुष कभी नहीं जा सकता था
अगर कोई ऐसी गुस्ताखी करने की कोशिश करता था तो उसे मौत के घाट उतार दिया जाता था
मुगल हरम की सुरक्षा में किन्नरों को तैनात किया जाता था.
मुगल हरम में हजारों की संख्या में औरतें रहती थीं और अकबर के शासन काल में इनकी संख्या बढ़कर करीब 5 हजार तक पहुंच गई थी.
बादशाह का फैसला ही सर्वोपरि
हरम की कौन-सी कनीज मुगल बादशाह के बिस्तर पर होगी. इसका फैसला सिर्फ बादशाह ही लेता था
हरम के किसी भी ओरत को कभी भी उनके असली नाम से नहीं बुलाया जाता था. हरम में लाने के बाद कनीजों का नाम बदल दिया जाता था.
गायब हो गईं कई कनीजें कहा जाता है कि अगर किसी कनीज पर बादशाह का दिल आ जाता था, तब बाकी रानियां मिलकर उसे गायब करा देती थीं
हरम की कनीजे हर तरीके से बादशाह की सेवा करती थीं लेकिन कई खूबसूरत कनीजों की बादशाह से नजदीकी बढ़ने पर रानियां उन्हें मरवा देती थीं
किसी भी महिला को मुगल हरम के बाहर जाने की अनुमति नहीं थी. कनीजों को हरम के अंदर ही सारी सुख-सुविधाएं दी जाती थीं.
Learn more
इस स्थान पर अश्लीलता, उत्पीड़न और दुष्कर्म की घटनाएं आम थीं।
Learn more
बच्चों के नस्ल को जारी रखने के लिए, हरम में उन्हें बलात्कार करते थे।
Learn more