क्या आप एक ऐसे पेड़ के बारे में जानते हैं जो प्रति वर्ष 20 मीटर तक चल सकता है

क्या आप मुझपर यकीन करेंगे कि इस दुनिया में कुछ ऐसे पेड़ होते हैं जो चल सकते हैं

जी हां मैं मजाक नहीं कर रहा एक स्पेशल तरिके का खजूर का पेड़ (the walking palm tree) है जो कि लेटिन अमेरिका में पाया जाता है

यह पेड़ हर दिन 2-3 cm तक चल सकता है यानी साल के करीब 20m चल सकता है।

इस पेड़ का नाम है सुकरात एक्ज़ोरिज़ा (Socratea exorrhiza) या फिर साधारण शब्दों में कहें तो चलने वाला खजूर का पेड़

आमतौर पर यह पेड़ 15-20 m ऊंचे व 16 cm इनकी चोड़ाई होती है

आमतौर पर जो पेड़ होते हैं उनकी जड़ें जमीन के अंदर होती है परंतु इस walking palm tree की जड़ें थोड़ी जमीन के ऊपर होती है, यही कारण है कि ये पेड़ देखने में झाड़ू जैसे दिखते हैं।

जिन घने जंगलों में ये पेड़ पाएं जाते हैं वहां पर पेड़ो के लिए धूप मिलना बड़ा मुश्किल होता है

यही कारण है कि यह पेड़ असल में धूप की कमी को पूरा करने के लिए चलकर उन क्षेत्रों में जाते हैं जहां पर धूप ज्यादा मौजूद होती है।

पेड़ के चलने का मैकेनिज्म बड़ा साफ है, जिस तरफ ज्यादा रोशनी होती है उस तरफ इस पेड़ की जड़ें उगना शुरु कर देती है और पुरानी जड़ों को ये त्याग देता है।