जयपुर का रामबाग पैलेस होटल दुनिया का सबसे पसंदीदा होटल बना है
'ज्वैल ऑफ़ जयपुर' से प्रसिद्ध यह होटल कभी राजाओं महाराजों का राजशाही महल हुआ करता था
यात्रा प्रोवाइड कराने वाली वेबसाइट ट्रिपएडवाइजर (TripAdvisor) ने दुनिया के पसंदीदा होटलों की लिस्ट जारी की है,
जिसमें इस होटल को टूरिस्टों के लिए दुनिया का सबसे पसंदीदा होटल बताया गया है.
आईये जानते हैं इस होटल के इतिहास के बारे में....
राजस्थान कइ राजधानी में स्थित रामबाग महल का निर्माण 1835 में किया गया था. उसके बाद बाद इस महल का उपयोग शाही गेस्ट हाउस और शिकारी लाउंज के रूप में प्रयोग किया जाने लगे थे
फिर साल 1925 में ये महल जयपुर के महाराज का निवास स्थल बना.
इसे होटल में प्रवर्तित करने का मुख्य कारण महल को खर्च वहन न कर पाने के कारण इसे एक शाही होटल के रूप में लोगों के लिए खोला गया
इसकी खूबसूरती देख कर कोई भी नहीं कह सकता कि ये एक होटल है,
इसकी खूबसूरती और भव्यता को देखकर ही इसे Jewel of Jaipur या जयपुर का गहना के रूप में ख्याति प्राप्त है
47 एकड़ के बृहद क्षेत्र में फैले रामबाग महल पैलेस को इंडो सारसेनिक पद्धति से बनाया गया था