अगर आपने भी यूपीआई पेमेंट पर चार्ज लगने की खबरें पढ़ी हैं और हैरानी जता रहे हैं

तो निश्चिंत हो जाइए. यूपीआई पेमेंट पर 1 अप्रैल से आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना है.

देश में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस की व्यवस्था देखने वाली संस्था NPCI (National Payement Corporation) ने बुधवार को साफ किया है कि यूपीआई यूजर्स को ट्रांजैक्शन पर कोई अलग से चार्ज नहीं देना है

ऐसी खबरें चल रही थीं कि यूपीआई पर 2000 रुपये से ऊपर के ट्रांजैक्शन पर आपको सरचार्ज भरना है.

अब NPCI ने बताया है कि कस्टमर्स को ऐसा कोई चार्ज नहीं देना है

हां, प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स यानी प्रीपेड वॉलेट के जरिए किए गए पेमेंट पर इंटरचेंज फीस लगेगी.

NPCI ने आज कहा कि UPI से पेमेंट पर पुरानी व्यवस्था जस की तस है, इस पेमेंट सिस्टम में कोई बदलाव नहीं है

₹2000 तक के पेमेंट पर अभी भी कोई चार्ज नहीं है. यानी कि बैंक अकाउंट से किसी अन्य बैंक खाते में की गई पेमेंट पर कोई चार्ज नहीं है

लेकिन प्री पेड वॉलेट के जरिए की गई UPI पेमेंट पर मर्चेंट को चार्ज देना होगा

इसका ग्राहक पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि ऐसे ट्रांसैक्शन की संख्या 1% से भी कम है

NPCI ने कहा कि UPI फ्री, फास्ट, सिक्योर और सीमलेस है

हर महीने बैंक अकाउंट के जरिए कस्टमर्स और मर्चेंट्स के लिए 8 बिलियन ट्रांजैक्शन प्रोसेस होते हैं, जो बिल्कुल फ्री होते हैं.