दोस्तों पहले आपको Whatsapp में आपको यह Feature नहीं मिलता था, जिसमें आप अपना Last Seen तो Hide कर सकते थे
लेकिन आज के समय में हमें यह Feature Whatsapp में Inbuild देखने को मिल जाता हैं
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Whatsapp को ओपन करें और Top Right Corner में दिखाए 3 dot (Menu) के बटन पर क्लिक करके Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-2. सेटिंग में जाने के बाद Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करें जहाँ पर आपको सारे Online Status और Last Seen से जुड़ी सारी Settings देखने को मिल जाएगी।
Step-3. अब यहाँ पर Who can see my personal info में सबसे पहले ऑप्शन Last Seen and Online के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-4. अब आपको पहले ऑप्शन Who can see my last seen के ऑप्शन में Nobody सलेक्ट कर लेना हैं इसके बाद Who can see when I’m Online वाले ऑप्शन में Same as Last Seen सलेक्ट कर लेना हैं।
यहाँ पर आपको मुख्य रूप से 4 ऑप्शन मिलते हैं जिनका मतलब आप निचे जान सकते हैं और उन्हें अपने हिसाब से समझ सकते हैं।
– Everyone:- इस ऑप्शन को सलेक्ट करने पर आपका लास्ट सीन सभी देख पाएंगे।
– My Contacts:- इस ऑप्शन को सलेक्ट करने पर सिर्फ आपके Contacts ही आपका लास्ट सीन देख पाएंगे।
– My Contacts Except..:- इस ऑप्शन में आप उन Contacts को सलेक्ट कर सकते हैं जिन्हें आप Last Seen नहीं दिखाना चाहते हैं।
Congratulation दोस्तों इतना करते ही आपके Whatsapp पर Online Status और Last Seen दोनों ही Hide हो जायेंगे