बड़ी और छोटी दिवाली की तिथि को लेकर है संशय, जानें सही तिथि और शुभ मुहूर्त

छोटी दिवाली, बड़ी दिवाली और यहां तक कि धनतेरस की तारीखों को लेकर लोग संशय में हैं। कुछ लोगों का मानना है कि इस साल छोटी और बड़ी दिवाली एक ही दिन मनाई जानी चाहिए।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 22 अक्टूबर को धनतेरस मनाने वाले लोग 23 अक्टूबर को छोटी दिवाली और 24 अक्टूबर को दीपावली मनाएंगे।

इसके विपरीत जो लोग 23 अक्तूबर  को धनतेरस मनाएंगे वे 24 अक्तूबर  को नरक चतुर्दशी व दिवाली का त्योहार मनाएंगे।

छोटी दिवाली की शुभ तिथि

कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 23 अक्टूबर को शाम 06:04 बजे से शुरू होकर 24 अक्टूबर को शाम 05:28 बजे समाप्त होगी.

उदया तिथि के अनुसार, छोटी दिवाली 24 अक्तूबर को भी मनाई जा सकती है। लेकिन कुछ लोग इसे 23 को भी मनाएंगे।

बड़ी दिवाली की सही तिथि

कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि 24 अक्तूबर, सायं 05:28 से लग रही है, जो 25 अक्तूबर सायं 04:19 मिनट तक रहेगी।

25 अक्तूबर  को शाम प्रदोष काल लगने से पहले ही अमावस्या तिथि समाप्त हो रही है। ऐसे में बड़ी दिवाली 24 अक्तूबर को ही मनाई जाएगी

दिवाली पर लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त लक्ष्मी पूजा मुहूर्त- 24 अक्तूबर सायं 06:53 से रात 08:16 तक अभिजीत मुहूर्त- 24 अक्तूबर पर 11:19 से दोपहर 12:05 तक विजय मुहूर्त- 24 अक्तूबर दोपहर 01:36 से 02:21 तक