रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देशों के तहत मंगलवार 23 मई से देश भर के बैंकों में 2000 रुपये के नोट की बदली की प्रक्रिया शुरू हो गई है
इस बीच जोमैटो ने हैरान करने वाला आंकड़ा पेश किया है।
जब से देश में 2,000 के नोट को वापस लेने का RBI ने आदेश जारी किया है
बाजार में इसको लेकर काफी हलचल मच गई है
जिसके पास भी 2,000 का नोट पड़ा हुआ है, वह उसे जल्द से जल्द खर्च करने की कोशिश में लगा हुआ है।
इस बात का सबसे बड़ा सबूत जोमैटो के हाथ लगा है।
आज दिन में जोमैटो ने ट्वीट कर बताया कि शुक्रवार के बाद से जितने भी फूड के ऑर्डर हुए हैं,
उनमें से जो भी कैश ऑन डिलीवरी थे। उसके लिए ग्राहकों ने 2,000 रुपये के नोट दिए
और इसका आंकड़ा टोटल ऑर्डर का 72% चला गया है।
Learn more