APAAR CARD क्या है?

APAAR का मतलब है- – A- ऑटोमेटेड – P- पर्मानेंट – A-एकेडमिक – A-अकाउंट – R-रजिस्ट्री

सरल शब्दों में समझे तो दोस्त ये बिल्कुल वैसा ही है जैसा कि आप हम सभी लोगों का आधार कार्ड बना हुआ है

ठीक उसी तरह से ये स्टूडेंट के लिए एक आधार कार्ड की तरह होगा जिसमे स्टूडेंट्स की सारी एकेडमिक जानकारी दर्ज रहेगी

देश भर के सभी स्कूल के बच्चों का APAAR ID CARD बनाया जाएगा।

ये APAAR CARD बनने के बाद देश भर के सभी बच्चों को 12 अंको का एक Unique कोड प्रदान किआ जाएगा

हर एक छात्र के लिए ये यूनिक नंबर होगा

जरूरी के वक्त ही सिर्फ सरकारी एजेंसियों के साथ इस डेटा को शेयर किया जाएगा

इस कार्ड के बनने के बाद 18 साल पूरे होने पर छात्र का नाम खुद वोटर कार्ड के लिए शामिल किया जाएगा

अपार आईडी कार्ड बनने के बाद छात्रों को क्रेडिट स्कोर भी मिलेगा

जिसका फायदा उन्हें उच्च शिक्षा के समय बैंक से एजुकेशन लोन या नौकरी के समय पर भी मिलेगा

APAAR CARD में होंगी ये डिटेल्स और अधिक जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें ↓