Commonwealth Games 2022:21 साल के 'बाहुबली' संकेत सरगर ने रचा इतिहास देश को दिलाया पहला सिल्वर मेडल

पिता चलाते हैं पान की दुकान, बेटे संकेत ने भारत को दिलाया पहला सिल्वर मेडल

महाराष्ट्र के सांगली में सड़क किनारे चाय-पकोड़ा बेचेने वाले के बेटे संकेत सरगर ने वेटलिफ्टिंग में 55 किलोग्राम भारवर्ग में कमाल का प्रदर्शन किया। दुर्भाग्य से चोटिल होने के कारण वह गोल्ड नहीं जीत पाए।

स्नैच में अपने पहले ही प्रयास में 107 किलोग्राम वजन उठाया। दूसरी बार में 111 किलोग्राम वजन उठाया। तीसरे प्रयास में 113 किलोग्राम वजन उठाया। इस राउंड में वह पहले स्थान पर रहे

संकेत सरगर की बहन भी वेटलिफ्टिंग करती हैं। काजोल सरगर ने हरियाणा के पंचकुला में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल जीतकर चर्चा में आई थीं। दोनों दुकान चलाने में अपने पिता की भी मदद करते हैं।

सागर स्नैच में शीर्ष पर रहे थे लेकिन क्लीन एंड जर्क में एक ही प्रयास कामयाब रहा जिसमें उन्होंने 135 किलो वजन उठाया । इसके बाद चोट के कारण वह दूसरे और तीसरे प्रयास में 139 किलो नहीं उठा सके ।

इससे पहले पिछले साल दिसंबर में हुई कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में संकेत ने नेशनल रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता था। तब उन्होंने स्नैच में 113 किलोग्राम का वजन उठाकर गोल्ड जीता था। इस लिफ्ट के साथ सरगर ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए क्वालीफाई किया था।