Virat Kohli LBW, IND Vs AUS: ICC के नियमों के खिलाफ है विराट कोहली का विकेट, जानिए कैसे आउट हुए?

फील्ड अंपायर के आउट देने के बाद विराट कोहली ने रिब्यू लिया लेकिन थर्ड अंपायर ने इसे अंपायर कॉल बताते हुए फील्ड अंपायर के फैसले को बरकरार रखा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दूसरे मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) के विकेट को लेकर विवाद शुरू हो गया है।

विराट कोहली को कुन्हमैन (Kuhnmann) की गेंद पर अंपायर ने LBW करार दिया गया। अंपायर की ओर से आउट दिए जाने के बाद विराट नाराज दिखाई दिए।

दरअसल, भारत की पारी का 50वां ओवर चल रहा था, कुन्हमैन ने गेंद फेंकी तो कोहली ने उसे डिफेंड किया

इस दौरान गेंद उनके बल्ले और पैड पर लगी। फील्ड अंपायर ने विराट कोहली को आउट करार दिया, लेकिन विराट का कहना था कि बॉल पहले उनके बल्ले पर लगी है और बाद में पैड पर लगी है।

फील्ड अंपायर के आउट देने के बाद विराट कोहली ने रिब्यू लिया लेकिन थर्ड अंपायर ने इसे अंपायर कॉल बताते हुए फील्ड अंपायर के फैसले को बरकरार रखा। अंपायर के इस फैसले पर अब सवाल उठने लगे।

क्या है ICC का नियम?

ICC ने नियम के मुताबिक अगर गेंद पहले बल्ले, हाथ या शरीर के किसी हिस्से पर लगती है तो इसे बल्ले से लगा माना जाएगा।

नियम के अनुसार ऐसी स्थिति में बल्लेबाज को आउट नहीं माना जाएगा,

लेकिन भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के मामले में ऐसा नहीं हुआ और रिब्यू के दौरान अंपायर कॉल बताते हुए आउट करार दिया गया।