Mana: जाने देश के पहले गांव माणा के बारे में...
भारत का पहला गांव
माणा उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है।
अब तक इस गांव को आखिरी गांव माना जाता था। लेकिन अब ये देश का पहला गांव बन गया है।
पिछले साल 21 अक्टूबर को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माणा गांव
गए
थे,
तब उन्होंने आखिरी गांव की बजाय पहला गांव कहने पर मुहर
लगायी थी।
माणा वही गांव है जहां से पांडवों ने स्वर्ग का रास्ता तय किया था
।
इस गांव में 'भीम पुल' भी बना है, इस पुल को भीम ने बनाया था।
ये पुल असल में एक बड़ा सा पत्थर है, जो सरस्वती नदी के ऊपर बना है।
इसके अलावा यहां तप्त कुंड, गणेश गुफा, व्यास गुफा, सरस्वती मंदिर जैसे पर्यटन स्थल भी है।
सामने आई राम मंदिर निर्माण की नई फोटो
देखने के लिए क्लिक करें
...
click here
to read web-stories click on below link
Learn more