महावीर जयंती पर जानिये जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जीवन से जुडी कुछ बाते...
भगवान महावीर जैन धर्म के चौंबीसवें
और अंतिम तीर्थंकर है।
भगवान महावीर का जन्म चैत्र शुक्ल त्रयोदशी को हुआ था।
इनका जन्म वैशाली गणराज्य के कुण्डग्राम में अयोध्या इक्ष्वाकुवंशी क्षत्रिय परिवार हुआ था।
इनके पिता का नाम राजा सिद्धार्थ और माता का नाम रानी त्रिशला था।
हर वर्ष
चैत्र शुक्ल त्रयोदशी को
इनके जन्म कल्याणक के उपलक्ष में ही महावीर जयंती मनायी जाती है।
इस वर्ष महावीर जयंती आज यानी 03 अप्रैल 2023 को मनाई जा रही है।
महावीर स्वामी ने सभी को पांच व्रतों को पालन करने के लिए कहा था।
Load more
1. सत्य, 2. अहिंसा,
3. अचौर्य, 4. अपरिग्रह,
5. ब्रह्मचर्य
Learn more