7 दिसंबर 2022 को चंद्रमा के साथ दिखेगा मंगल ग्रह

7 दिसंबर 2022 को अंतरिक्ष में अद्भुत नजारा दिखने वाला है.

क्योंकि उनके सामने होगा पूरी तरह से रोशन चंद्रमा और उसके ठीक पीछे मंगल ग्रह.

ऐसा नजारा कम ही देखने को मिलता है

इस बार यह संभव इसलिए हो रहा है क्योंकि सूरज, धरती, चंद्रमा और मंगल ग्रह एक सीध में आ रहे हैं.

7 दिसंबर 2022 को पूर्णिमा (Full Moon) है. अमेरिकी समय के अनुसार रात में 11.08 बजे उस समय भारत में 8 तारीख होगी

तो यहां पर मंगल दिखने की संभावना 8 दिसंबर की रात में होगी. आमतौर पर मंगल ग्रह का इस तरह दिखना 14 सालों में एक बार होता है.

कई बार यह चंद्रमा के ठीक नीचे भी दिखता है. लेकिन ध्यान रहे ये नजारा ज्यादा देर दिखेगा नहीं

अमेरिका वालों के लिए तो यह 40 सेकेंड से 2 मिनट का समय है. क्योंकि इसके बाद मंगल ग्रह चंद्रमा के पीछे चला जाएगा.