SEBI ने दिया कैश सेगमेंट में T+0  और Instant Settlement का प्रस्ताव, कंसलटेंट पेपर जारी कर मांगी लोगों से राय

शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने वाले Investors को 2024 में बड़ी ख़ुशख़बरी मिलने वाली है।

SEBI ने दो चरणों में T+0 और Instant Settlement का प्रस्‍ताव दिया है, हालांकि ये प्रस्ताव वैकल्पिक होगा।

पहले फेज में T+0 सेटलमेंट साइकिल को दिन के 1.30 बजे तक के ट्रेड के लिए शुरू किया जा सकता है,

जिसमें पैसे और शेयरों का सेटलमेंट सेम डे पर शाम 4:30 बजे तक पूरा किया जाना है।

दूसरे फेज में सभी ट्रेडर्स के लिए 3.30 बजे तक किए गए सभी

ट्रांजेक्‍शन के लिए वैकल्पिक Instant Settlement किया जा सकता है।

अगर 'T+0' और Instant Settlement को लागू किया जाता है तो लिक्विडिटी की समस्‍या नहीं रहेगी।

Sovereign Gold Bond के बारे में और अधिक  जानने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें।

ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे दिये गये क्लिक करे।