बिना स्मार्टफोन और इंटरनेट के भी कर पाएंगे UPI Payment, RBI ने लॉन्च की RBI UPI 123Pay सुविधा

कैसे करें रजिस्टर? RBI UPI 123Pay Payment का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को अपने बैंक अकाउंट के डेबिट कार्ड से फीचर फोन को लिंक करना होगा। फिर उसके बाद एक पिन सेट करना होगा।

इस्तेमाल करने का तरीका डेबिट कार्ड और पिन बनाने के बाद पेमेंट करने के लिए यूजर को IVR नंबर 08045163666 पर कॉल करना होगा और फिर बताई जा रही सेवाओं में से किसी एक को चुनना होगा।

बिल का भी कर सकते हैं भुगतान यूपीआई 123पे से आप अपने जरूरी बिलों का भुगतान भी कर सकते हैं। आप वाहनों के फास्ट टैग, मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल इत्यादि का भी भुगतान कर सकते हैं।

अकाउंट बैलेंस कर सकेंगे चेक यूजर्स अपने अकाउंट में बैलेंस भी चेक कर पाएंगे। यहां तक की ग्राहक अपने बैंक अकाउंट को लिंक करने से लेकर यूपीआई पिन सेट करने और बदल भी सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर यूजर्स डिजिटल भुगतान और शिकायतों से जुड़े सवालों के लिए www.digisaathi.info पर जा सकते हैं या अपने फोन से 14431 और 18008913333 पर कॉल कर सकते हैं।

                For more Visit: hindimeinjaankari.com