21 साल के जैक पर अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के कई गोपनीय दस्तावेज लीक करने का आरोप है

इन दस्तावेजों में इजरायल-मोसाद और रूस-यूक्रेन युद्ध जैसे मामलों पर सनसनीखेज खुलासे किए गए हैं 

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन (Pentagon) से लीक हुई 'टॉप सीक्रेट फाइलों' का मामला अब और पेचीदा होता जा रहा है

खुफिया दस्तावेजों को लीक करने के आरोप में 21 साल के जैक टेक्सीरा (Jack Teixeira) को एफबीआई ने पिछले महीने गिरफ्तार किया था

अमेरिकी न्याय विभाग का कहना है कि जैक कि रिहाई से देश की सुरक्षा को खतरा हो सकता है 

जैक को पिछले महीने ही फेडरल कोर्ट के समक्ष पेश किया गया था 

जहां प्रॉसिक्यूटर्स ने कहा कि उसे जेल में ही रहने की जरूरत है

इस संबंध में न्याय विभाग ने दस्तावेज पेश किए हैं जिनमें उन कारणों को बताया गया है कि आखिर क्यों 21 साल के जैक को उसके ट्रायल से पहले रिहा नहीं किया जाना चाहिए