मेरठ में सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी, महंगी हो जाएगी जमीन

जिलाधिकारी ने अधिकारियों की बैठक कर दिए निर्देश
मेरठ। मेरठ जिले में भूमि और महंगी होने जा रही है। प्रशासन ने जमीन के सर्किल रेट बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसको लेकर जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने अधिकारियों की बैठक बुलायी। अधिकारियों से पूर्व में भूमि के सर्किल रेट और मौजूदा स्थिति की रिपोर्ट मांग ली है।
मेरठ में सरकार के एक्सप्रेस वे, औद्योगिक गलियारा, न्यू टाउन शिप जैसे अन्य कई बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इन प्रोजेक्ट के लिए सरकार जमीन अधीग्रहण कर रही है। जिसके कारण काफी समय से जिले की भूमि के सर्किल रेट नहीं बढ़े हैं। जिससे सरकार को भले ही किसानों की जमीन प्रोजेक्ट के लिए सस्ती मिल रही हो, लेकिन बिल्डारों द्वारा बेची जा रही जमीन के बैनामे में लगाए जा रहे कम स्टांप से भी नुकसान पहुंच रहा है। फिलहाल माना जा रहा है कि सरकार के सभी प्रोजेक्ट के लिए जमीनों का अधिग्रहण हो चुका है। इसलिए अब प्रशासन ने मेरठ जिले में भूमि के सर्किल रेट बढ़ाने का निर्णय लिया है।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट, शुरू होगा सर्वे
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में सर्किल रेट निर्धारण के संबंध में बैठक बुलायी। जिसमें जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्यापति राजपाल सिंह, एमडीए सचिव समेत अन्य सभी अधिकारियों से पूर्व में विभिन्न गांव के सर्किल रेट से संबंधित सूची मांग ली। साथ ही नये प्रस्ताव पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सर्किल रेट में किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सर्किल रेट निर्धारण के लिए सर्वे कराये जाने के निर्देश दिये।
Post Comment