रोडवेज बस यात्रियों की जेब होगी ढीली, बढ़ गया किराया

एक अप्रैल से लागू हो गई किराए की बढ़ी दरें

WhatsApp Image 2025 03 27 at 9.18.15 PM 1

मेरठ। एनएचएआई ने जैसे ही हाईवे पर वाहनों का टोल टैक्स बढ़ाया, वैसे ही परिवहन निगम ने भी रोडवेज बसों के यात्रियों का किराया बढ़ाने का चार्ट जारी कर दिया। बसों का किराया बढ़ने से मध्यम वर्गीय लोगों का अ​धिक फर्क पड़ेगा। सोहराब गेट डिपो के अ​धिकारियों की माने तो टोल टैक्स बढ़ाए जाने के कारण है मेरठ से फिरोजाबाद के किराए में तीन रुपये प्रति यात्री, गौरखपुर के प्रति यात्री किराए में दो रुपये, लखनऊ, बरेली , अलीगढ़, ​दिल्ली के किराए में एक रुपया बढ़ाया गया है।

जो इस प्रकार है मेरठ से गौरखपुर तक पुराना किराया 1145 रुपये प्रति यात्री था जो अब बढ़कर 1147 हो गया है। इसी प्रकार लखनऊ जाने वाले यात्री से पहले किराया 725 रुपये था जो अब 726 रुपये लिया जाएगा। मेरठ से बरेली जाने वाले यात्री पहले 349 रुपये किराए देते थे लेकिन अब उनको 350 रुपये देने होंगे। मेरठ से हल्द्वानी 382, मेरठ से टनकपुर 500, मेरठ से रामनगर 336,मेरठ से आगरा 356, मेरठ से बुलंदशहर 108 रुपये यानी पुराना किराया ही यथावत रखा गया है। मेरठ से अलीगढ़ का किराया पहले 224 रुपये था जो अब 225 रुपये वसूला जाएगा। मेरठ से दिल्ली का किराया पहले 154 रुपये था जो अब बढ़कर 155 रुपये और मेरठ से फिरोजाबाद का प्रति यात्री किराया 429 रुपये था जो अब बढ़कर 432 रुपये हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *