- यात्रा के स्वागत को उत्तराखंड सरकार ने जगह जगह करायी सजावट
देहरादूनः दो मई को केदारनाथ और चार को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। चारधाम यात्रा बुधवार से शुरू हो गई। उधर यात्रा का स्वागत करने के लिए उत्तराखंड पूरी तरह तैयार है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बुधवार को अक्षय तृतीया पर्व पर उत्तरकाशी जिले में स्थित यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ यात्रा शुरू हो गई। यमुनोत्री व गंगोत्री धाम की भी फूलों से सजाया गया है।

धारधाम यात्रा के लिए अब तक 22 लाख से अधिक तीर्थ यात्री अपना पंजीकरण करा चुके हैं। कपाट खुलने पर पहले ही दिन यमुनोत्री में करीब सात हजार और गंगोत्री में करीब पांच हजार तीर्थ यात्रियों के मौजूद रहने की उम्मीद लगायी जा रही है। छह माह से सूना पड़ाजानकीचट्टी यमुनोत्री पैदल मार्ग पूरी तरह जीवंत हो उठा है। यात्रा को लेकर रूट के होटल व अन्य व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं।
कपाट खुलने ये रहेगा मुहूर्त
- गंगोत्रीः कपाट खुलने का मुहूर्त बुधवार सुबह 10:30 बजे।
- यमुनोत्रीः कपाट खुलने का मुहूर्त बुधवार दोपहर 11:55 बजे ।
- केदारनाथः कपाट खुलने की तिथि एवं मुहूर्त दो मई सुबह 7:00 बजे।
बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली बुधवार को गौरीकुंड पहुंची। जो आज एक मई को शाम समुद्रतल से 11,657 फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ धाम पहुंचेगी।
यहां कराएं ऑफलाइन पंजीकरण
- ऋषिकेश, हरिद्वार, विकासनगरा देहरादून में ऑफ लाइन पंजीकरण कराए जा सकते हैं।
आनलाइन पंजीकरण के लिए ये है वेबसाइट
irctc.co.in वेबसाइट के अलावा आप आइआरसीटीसी
के हेल्पलाइन नंबर 1800110139 और 080-44647998/080-35734998 पर भी संपर्क कर सकते हैं।