वक्फ में एक भी गैर मुस्लिम नहीं होगा शामिल: अमित शाह

लोकसभा में पेश किया गया वक्फ संशोधन बिल, विपक्ष ने किया विरोध
दिल्ली। वक्फ संशोधन बिल 2024 बुधवार को लोकसभा में पेश किया गया। जहां विपक्ष ने बिल का विरोध किया वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने जहां विपक्ष को देश तोड़ने वाले बताया । साथ ही सरकार की तरफ से पक्ष रखते हुए कि वक्फ में गैर मुस्लिम को नहीं रखा जाएगा। फिर भी विपक्ष मुस्लिमों को डराकर अपना वोट बैंक सुरक्षित करने का कुचक्र रच रहा है। केन्द्रीय मंत्री किरेनरिजिजू ने विधेयक पेश करते हुए कहा कि विधेयक मुस्लिमों के हित में एक सुधारात्मक कदम है।
वक्फ के संपत्ति बेचने वालों पर बोर्ड परिषद कसेगा शिकंजा
अमित शाह ने कहा कि वक्फ बोर्ड में जो लोग संपत्तियां बेचकर खाने, पुराने समय से औने पौने रेट पर किराए पर जमीन देने का काम कर रहे हैं। वक्फ बोर्ड और वक्फ परिषद ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने का काम करेगा। जो पूर्व की सरकारों में चलता रहा वह अब नहीं चलेगा। अमित शाह ने कहा कि 2013 का जो संशोधन आया, अगर वह नहीं आया होता तो आज ये संशोधन लाने की जरूरत नहीं पड़ती। कांग्रेस सरकार ने दिल्ली लूटियंस की 125 संपत्तियां वक्फ को दे दीं। उत्तर रेलवे की जमीन भी वक्फ को दे दी। हिमाचल में वक्फ की जमीन बताकर मस्जिद बनाने का काम किया गया।
पारदर्शिता से क्यों डर रहा है विपक्ष
अमित शाह ने विपक्षी सदस्यों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पारदर्शिता से क्यों डरते हैं। आपने तो ऐसा कर दिया था कि उसके ऑर्डर को कोर्ट में कोई चैलेंज ही नहीं कर सकता। कोर्ट के फोरम से बाहर करने का पाप कांग्रेस ने किया था। पूरा संविधान ही वहीं खत्म कर दिया था। हम यह कहते हैं कि कोर्ट में कोई भी चैलेंज कर सकता है।
Post Comment