WhatsApp Image 2025 04 02 at 7.55.37 PM 2

वक्फ में एक भी गैर मु​​स्लिम नहीं होगा शामिल: अमित शाह

WhatsApp Image 2025 04 02 at 7.55.37 PM 2

लोकसभा में पेश किया गया वक्फ संशोधन बिल, विपक्ष ने किया विरोध

दिल्ली। वक्फ संशोधन बिल 2024 बुधवार को लोकसभा में पेश किया गया। जहां विपक्ष ने बिल का विरोध किया वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने जहां विपक्ष को देश तोड़ने वाले बताया । साथ ही सरकार की तरफ से पक्ष रखते हुए कि वक्फ में गैर मुस्लिम को नहीं रखा जाएगा। फिर भी विपक्ष मु​स्लिमों को डराकर अपना वोट बैंक सुरक्षित करने का कुचक्र रच रहा है। केन्द्रीय मंत्री किरेनरिजिजू ने विधेयक पेश करते हुए कहा कि विधेयक मु​स्लिमों के हित में एक सुधारात्मक कदम है।

वक्फ के संप​त्ति बेचने वालों पर बोर्ड परिषद कसेगा ​शिकंजा

अमित शाह ने कहा कि वक्फ बोर्ड में जो लोग संपत्तियां बेचकर खाने, पुराने समय से औने पौने रेट पर किराए पर जमीन देने का काम कर रहे हैं। वक्फ बोर्ड और वक्फ परिषद ऐसे लोगों पर ​शिकंजा कसने का काम करेगा। जो पूर्व की सरकारों में चलता रहा वह अब नहीं चलेगा। अमित शाह ने कहा कि 2013 का जो संशोधन आया, अगर वह नहीं आया होता तो आज ये संशोधन लाने की जरूरत नहीं पड़ती। कांग्रेस सरकार ने दिल्ली लूटियंस की 125 संपत्तियां वक्फ को दे दीं। उत्तर रेलवे की जमीन भी वक्फ को दे दी। हिमाचल में वक्फ की जमीन बताकर मस्जिद बनाने का काम किया गया।

पारद​​र्शिता से क्यों डर रहा है विपक्ष

अमित शाह ने विपक्षी सदस्यों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पारदर्शिता से क्यों डरते हैं। आपने तो ऐसा कर दिया था कि उसके ऑर्डर को कोर्ट में कोई चैलेंज ही नहीं कर सकता। कोर्ट के फोरम से बाहर करने का पाप कांग्रेस ने किया था। पूरा संविधान ही वहीं खत्म कर दिया था। हम यह कहते हैं कि कोर्ट में कोई भी चैलेंज कर सकता है।

मेरठ, उत्तर प्रदेश के छोटे से गाँव पांची में जन्मे और पले-बढ़े रोहित सैनी पेशे से इंजीनियर हैं, लेकिन उनका असली जुनून लोगों तक जानकारी पहुँचाना है। वो मानते हैं कि सीखना तभी आसान और असरदार होता है जब जानकारी अपनी ही भाषा में मिले। इसी सोच के साथ उन्होंने यह खास प्लेटफॉर्म बनाया, जहाँ जटिल से जटिल विषयों को आसान और साफ़ भाषा में समझाया जाता है—वो भी हिंदी में, ताकि हर कोई बिना किसी रुकावट के सीख सके।

Post Comment

You May Have Missed