रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी : समर स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाई

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी : समर स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाई

नई दिल्ली। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने दो समर स्पेशल ट्रेनों की सेवाएं अब अगस्त 2025 के अंत तक बढ़ा दी हैं। ये दोनों ट्रेनें पहले सीमित समय के लिए चलाई गई थीं, लेकिन अब इनकी संचालन अवधि को कई अतिरिक्त फेरों के साथ बढ़ा दिया गया है। इन ट्रेनों से योग नगरी ऋ​षिकेश और माता वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों को लाभ पहुंचेगा। जिन यात्रियों की यात्रा की योजना जुलाई-अगस्त के अंत में है, उनके लिए अब सीटें और अधिक उपलब्ध रहेंगी। यह निर्णय गर्मियों की छुट्टियों और बढ़ते यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लिया गया है।

WhatsApp Image 2025 06 23 at 10.39.42 PM 1 1

ट्रेन संख्या 06597/06598यशवंतपुर जंक्शन से योग नगरी ऋषिकेश और यशवंतपुर साप्ताहिक समर स्पेशल चल रही है। गाड़ी संख्या 6597 यशवंतपुर से योग नगरी ऋषिकेश के लिए प्रत्येक गुरुवार को 3 जुलाई से 10 जुलाई तक के लिए चलाई गई थी। जो अब 28 अगस्त तक चलेगी। गाड़ी संख्या 06598 योग नगरी ऋषिकेश से यशवंतपुर के ​लिए प्रत्येक शनिवार 5 जुलाई से 12 जुलाई तक चलायी जानी थी वह अब 30 अगस्त तक चलेगी।

इसके अलावा छपरा जंक्शन से माता वैष्णोदवी कटरा उधमपुर तक चलने वाली ट्रेन संख्या 05193 जो प्रत्येक सोमवार को 14 जुलाई से 21 जुलाई तक चलनी थी वह अब 28 जुलाई तक चले साप्ताहिक ट्रेन चलेगी। ट्रेन संख्या 05194 उधमपुर से छपरा तक जो प्रत्येक बुधवार 6 जुलाई से 23 जुलाई तक चलनी थी वह अब 30 जुलाई तक चलेगी।

ट्रेन संख्या 06597/06598यशवंतपुर – योग नगरी ऋषिकेश यहां होगा ठहराव

– यशवंतपुरजं. धर्मवर्म, नागपुर, झांसी जं., कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बरेली,मुरादाबाद,हरिद्वार जं.,ऋषिकेश / योग नगरी ऋषिकेश आदि।

ट्रेन संख्या 05193/05194 छपरा – माता वैष्णो देवी कटरा यहां होगा ठहराव

छपरा जं., बलिया, मऊ, वाराणसी, लखनऊ,कानपुर, दिल्ली (या बाईपास मार्ग), पठानकोट, जम्मू तवी, कटरा (माता वैष्णो देवी) आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *