- बिजनौर के हूर नंगला गांव के निवासी हैं यूपी के भाजपा संगठन महामंत्री,शनिवार की रात माता भाग्यवती ने ली अंतिम सांस
बिजनौर। भारतीय जनता पार्टी के उप्र महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह सैनी की माता जी का शनिवार देर रात स्वर्गवास हो गया। जिसकी सूचना पर उप्र सरकार ही नहीं बल्कि आम जनता का सैलाब उमड़ पड़ा। हर कोई व्यक्ति श्रद्धांजलि देने के लिए बिजनौर में उनके पैतृक गांव हूर नंगला पहुंच गए। शव यात्रा में शामिल हजारों लोगों की भीड़बिजनौरबैराज गंगा पर पहुंची। जहां पर भाग्यवती का अंतिम संस्कार किया गया।

बताया जा रहा है कि भाजपा नेता की माता जी की उम्र लगभग 78 वर्ष थी। कुछ समय से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था। शनिवार की रात्रि उन्होंने अंतिम सांस ली। रात्रि में ही माता जी के स्वर्गवास की सूचना धर्मपाल सिंह सैनी को लखनऊ में दी ई। यह सूचना कुछ ही देर में भाजपा शीर्ष तक पहुंच गई। दिन निकलते ही पूरे उप्र से वाईआईपीगाडियां धर्मपाल सिंह के पैतृक गांव पहुंचनी शुरू हो गई।

बिजनौर बैराज पर दिखी यूपी की पूरी सरकार

शव यात्रा में शामिल होने के लिए उप्र ही नहीं बल्कि दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब आदि प्रांतों से पहुंचे भाजपा के कददावर नेता, मंत्री, विधायक, एमएलसी आदि वीआईपी गाडियों से बिजनौरबैराज गंगा पार्किंग स्थल भर गया। हजारों की भीड़ के साथ माना पूरे उप्र की सरकार बिजनौर गंगा घाट पर पहुंच गई। जहां सभी लोग स्वर्गीय भाग्यवती की आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे थे। सभी लोग पूरे परिवार को सांत्वना दे रहे थे।

यूपी के दोनों डिप्टी सीएम और मंत्री, विधायकों ने दी श्रद्धांजलि

उप्र के भाजपा महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह सैनी की मां भाग्यवती को श्रद्धांजलि देने के लिए बिजनौरबैराज गंगा पर पहुंचे उप्र सरकार के डिप्टी सीएम कैशव प्रसाद मौर्य, ब्रिजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, उप्र सरकार के राज्य मंत्री जसवंत सैनी, राज्य मंत्री दिनेश खटीक, विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी परमेश्वरी लाल सैनी, पूर्व एमएलसी डॉ. सरोजिनी अग्रवाल, भाजपा नेता समय सिंह सैनी, मेरठ के महापौर हरिकांत अहलुवालिया, डीजीसी रेवेन्यू हैमेन्द्र सैनी, मनिन्दर पाल सिंह, जयवीर सिंह, पूर्व चेयरमैन मीरापुर नवीन सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष मेरठ शिवकुमार राणा, पार्षद उत्तम सैनी, अमित गुप्ता मूर्ति, वीर सिंह सैनी, प्रताप सैनी, पवन सैनी समेत उप्र सरकार के अधिकतर विधायक,एमएलसी, सांसद समेत हजारों लोगों की भीड़ रही।