खेल शिक्षा में डिजिटल युग की शुरुआत: मेजर ध्यानचंद राज्य खेल विवि और इनफ्लिबनेट के बीच हुआ एमओयू

खेल शिक्षा में डिजिटल युग की शुरुआत: मेजर ध्यानचंद राज्य खेल विवि और इनफ्लिबनेट के बीच हुआ एमओयू
  • डिजिटल लर्निंग और शोध को मिलेगा नया आयाम, बेहतर शोध का वातावरण मिलेगा

मेरठ। मेरठ के सलावा में मेजर ध्यानचंद राज्य खेल विश्वविद्यालय के छात्र, शोधार्थी और फैकल्टी अब राष्ट्रीय डिजिटल शैक्षणिक नेटवर्क से सीधे जुड़ सकेंगे। इससे शोध की गुणवत्ता, अध्ययन सामग्री की उपलब्धता और अकादमिक पारदर्शिता को नई दिशा मिलेगी। इसको लेकर विश्वविद्यालय ने सूचना एवं पुस्तकालय नेटवर्क केंद्र (इनफ्लिबनेट) गांधीनगर के साथ एक समझौता किया है। यह समझौता 22 जुलाई को लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद हुआ।

WhatsApp Image 2025 07 23 at 4.11.30 PM

यह कदम प्रदेश के पहले खेल विश्वविद्यालय को डिजिटल शोध संसाधनों से जोड़ने की दिशा में एक बड़ी पहल है। इस सहयोग के अंतर्गत विश्वविद्यालय को इनफ्लिबनेट की ई-लाइब्रेरी, डिजिटल थीसिस रिपॉजिटरी, शोध गुणवत्ता जांच उपकरण, ई-मैटेरियल मैनेजमेंट सिस्टम तथा अनुसंधान सूचना नेटवर्क जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इससे विश्वविद्यालय को न केवल बेहतर शोध वातावरण मिलेगा, बल्कि अकादमिक गुणवत्ता भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मानकों तक पहुंच सकेगी।

विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल दीप अहलावत ने कहा यह समझौता भारत की अग्रणी शैक्षणिक और शोध संस्थाओं से जुड़ने की दिशा में एक मील का पत्थर है। इससे छात्रों को प्रमाणिक डिजिटल सामग्री मिलेगी और शोध प्रक्रिया अधिक पारदर्शी बनेगी।

रजिस्ट्रार सुनील कुमार झा ने कहा कि जल्द ही अपना पहला शैक्षणिक सत्र प्रारंभ करने जा रहे हैं। ऐसे समय में यह समझौता सुनिश्चित करेगा कि हमारे छात्र वैश्विक स्तर के शैक्षणिक संसाधनों का लाभ उठा सकें। इस अवसर पर इनफ्लिबनेट सेंटर की निदेशक प्रोफेसर देविका पी. मडाल्ली, संस्था से अभिषेक और विश्वविद्यालय के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


ये भी जरूर पढ़ें—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *