
जनता ने लिया भारत मुक्त कांग्रेस और सपा व बसपा मुक्त उप्र का संकल्प: केशव
मेरठ। उप्र के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जनता ने कांग्रेस मुक्त भारत और सपा व बसपा मुक्त उप्र बनाने का संकल्प लिया हुआ है। अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में शिवभक्तकांवड़ियों पर लाठियां चलवायी और पिता ने रामभक्तों पर गोलियां। इन घटनाओं को उप्र की जनता कभी नहीं भूल सकती है।…