विश्व रचनात्मकता एवं नवाचार दिवस पर गढ़वाल विश्वविद्यालय में हुई पोस्टर प्रतियोगिता
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के इंस्टीटियूशन इनोवेशन काउंसिल और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने विश्व रचनात्मकता और नवाचार दिवस के अवसर पर एक पोस्टर प्रतियोगिता की गई। जिसमें छात्रों ने पेंटिंग के माध्यम से रचनात्मकता और नवाचार को उकेरा। इस दौरान भाषण प्रतियोगिता भी की गई।
आईआईसी के समन्वयक डॉ. वरुण बड़थ्वाल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से सकारात्मक माहौल बनता है। आईआईसी के अध्यक्ष डॉ. राम साहू ने पोस्टर पर उकेरी गई कला का अवलोकन किया। आईआईसी के विजन और मिशन पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को उत्पादों में नया मूल्य जोड़ने के लिए रचनात्मक और नवीन विचार विकसित करने के लिए प्रेरित किया। कंप्यूटर साइंस, केमिस्ट्री और फार्मेसी जैसे विभिन्न विभागों के छात्रों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और रचनात्मक पोस्टरों के माध्यम से अपनी अनोखी सोच प्रस्तुत की।
कैंपस डायरेक्टर प्रो. आरएस नेगी ने रचनात्मकता और नवाचार के बीच के अंतर को वास्तविक जीवन के उदाहरणों के माध्यम से प्रभावशाली तरीके से समझाया। कार्यक्रम के प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल में डॉ. बृजेश गांगिल, डॉ. मुकेश मैथानी और डॉ. रिशिका वर्मा का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में आईआईसी के उपाध्यक्ष डॉ. विनीत मौर्य, श्वेता राय, सहेज मल्होत्रा, भानु सिरोही, वन्दना भारती, सूरज कुमार, प्रीत आनंद तथा रितिक बोघल आदि मुख्य रहे।
ये भी जरूर पढ़ें–