मेरठ के सरधना क्षेत्र में चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर नानू नहर के पुल के पास अज्ञात वाहन ने राजस्थान के अलवर निवासी कांवडिया 45 वर्षीय लेखराम पुत्र गोकुल को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से कांवडियों ने रोष जताया। प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठाए।
कांवड़िया लेखराज अपने कुछ साथियों के साथ हरिद्वार से कांवड़ लेकर आ रहा था। वह चौ. चरण सिंह कांवड़ मार्ग गंगनहर की पटरी पर अपना सफर तय कर रहा था। सोमवार की रात्रि में वह विश्राम करने के लिए नानू नहर के पुल के समीप रुका। जब वह विश्राम कर रहा था तो एक वाहन ने उसको टक्कर मार दी। जिसमें लेखराम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वाहन चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया। कांवड़ियों की मौत की सूचना थोड़ी ही देर में अन्य कांवड़ियों तक भी पहुंच गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।
पुलिस ने कांवड़ियों को समझा बुझाकर शांत कराया और शव को अपने कब्जे में लिया। आनन फानन में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से आरोपी वाहन चालक की तलाश करने की बात कर रही है। लेखराज की मौत की सूचना उसके साथी कांवड़ियों ने उनके परिवार वालों को दी। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें–