- दिल्ली से शामली, मेरठ, बिजनौर आदि कई रुटों पर स्पेशल ट्रेन
दिल्ली। हरिद्वार में कांवड़ मेले के लिए रेलवे ने दिल्ली से हरिद्वार की तरफ जाने वाले सभी रेल मार्ग पर एक-एक कांवड़ मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया है। 24, 25 जुलाई तक चलेंगी। इन ट्रेनों के माध्यम से यात्री सुलभ यात्रा कर सकेंगे। इन ट्रेनों का ठहराव भी अधिकतर सभी बड़े स्टेशनों पर किया गया है।
दिल्ली-हरिद्वार अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन संख्या 04314 रविवार शाम 5: 05 बजे दिल्ली से चलाई गई। जो बीच में ज्वालापुर, रुड़की, टपरी, मुजफ्फरनगर स्टेशनों से यात्रियों को लेते हुए रात्रि 9 बजे मेरठ सिटी स्टेशन, 10: 20 बजे गाजियाबाद, 10:38 बजे दिल्ली शाहदरा और 11:10 बजे दिल्ली जंक्शन पर पहुंची। दो घंटे दिल्ली स्टेशन पर रुकने के बाद यह कांवड़ स्पेशल ट्रेन संख्या 04313 हरिद्वार के लिए रविवार की रात्रि में 1: 10 बजे हरिद्वार के लिए रवाना हुई।
इस ट्रेन का शाहदरा स्टेशन पर 1:30 बजे, गाजियाबाद स्टेशन पर 1:58 बजे, मेरठ सिटी स्टेशन पर रात्रि 2:40 बजे, मुजफ्फरनगर स्टेशन पर 3:22 बजे, टपरी पर 4:25 बजे, रुड़की स्टेशन पर सोमवार सुबह 5:52 बजे, ज्वालापुर स्टेशन सुबह 7:18 बजे और हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर 7:55 बजे पहुंची। इसके अलावा रेलवे ने दिल्ली- शामली सहारनपुर से हरिद्वार के लिए भी स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया है।
ये भी पढ़ें–