- जेपी पब्लिक स्कूल के प्रतिभाशाली बच्चों को बांटे पुरस्कार
मेरठ। माता-पिता से मिलने वाले संस्कारों से ही बच्चे संस्कारवान और महान बनते हैं। बच्चों को अच्छे विचार दिए जाने की जरूरत है। बच्चो देश का भविष्य हैं। जैसा हम तरासेंगे वैसा ही बनकर होंगे तैयार। यह संदेश सेवानिवृत्त सहायक मंडलीय शिक्षा निदेशक योगराज सिंह सैनी ने बृहस्पतिवार को जेपी पब्लिक स्कूल पांची में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित करते समय दिया।
उन्होंने कहा कि शिक्षा एक ऐसा यंत्र है, जिससे मनुष्य के जीवन में उजाला होता है। शिक्षित व्यक्ति भले ही नौकरी न कर पाए, लेकिन जो भी काम करेगा वह उत्तम ही होगा।






उन्होंने खासकर महिलाओं से आहवान किया कि वह बच्चों की शिक्षा के साथ साथ उनके स्वास्थ्य को लेकर भी गंभीर रहें। उन्होंने कहा कि शिक्षक के पास बच्चा छह घंटे रहता है, लेकिन माता पिता के पास 18 घंटे, इसलिए बच्चे के प्रति माता पिता की बड़ी जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि जो बच्चे अपनी कक्षा में इस बार प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त नहीं कर पाए हैं, वह हताश न हों। हो सकता है कि मेहनत करने पर वह सम्मानित होने वाले इन बच्चों से भी आगे बढ़कर बड़े प्रतिभाशाली बन जाएं।
स्कूल टॉपर बनीं कनिष्का
उन्होंने स्कूल टॉप करने वाली यूकेजी की कनिष्का को प्रतीक चिंह, मेडल, एक बैग और पानी की बोतल देकर सम्मानित किया। इसके अलावा नर्सरी से कक्षा आठ तक के बच्चे जो कड़ी मेहनत करके अपनी कक्षा कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया।




उन्होंने स्कूल की प्रधानाचार्या शीतल शर्मा समेत सभी शिक्षकों को बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए बधाई दी और प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि किरनपाल सैनी, लीलू त्यागी, दौलत जाटव, शिक्षक योगेश शर्मा, पिंकी, पूजा त्यागी, हिमांशी त्यागी, कोमल त्यागी, शैंकी, प्रीति कुमारी, ललिता, कौमल सैनी, डोली, सरताज, मेहराज, शौकत अली, सलीमुददीन समेत काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें—