मुजफ्फरनगर के जानसठ क्षेत्र के गांव अहरोड़ा में एक कलयुगी बेटे ने पिता को मौत के घाट उतार दिया। मां ने बेटे से अपने सुहाग की भीख मांगी, लेकिन वह पिता पर वार करता ही रहा। मां को विधवा करके बेटा मौके से फरार हो गया। पिता की खता सिर्फ इतनी थी कि उसने बेटे को नशा करने से रोकने का प्रयास किया।
अहरोड़ा में में सुदंर वाल्मीकि का परिवार रहता है। सुंदर का बेटा मिंटू शराब पीता है। वह उसको शराब का नशा करने से रोकता था। जिसकार मिंटू ने पिता को ही मौत के घाट उतारने की सोच ली। बुधवार की रात में उसने रोटी सेकने वाले तये से ही पिता पर वार कर दिया। मां ने बेटे को रोकने का प्रयास किया। मां अपने सुहाग के लिए बेटे के सामने पल्ला फैलाकर भीख मांगती रही, लेनिक उसने एक नहीं सुनी। थोड़ी ही देर में सुंदरपाल ने दम तोड़ दिया। बिलखती मां ने पुलिस और ग्रामीणों को पूरी घटना रो रोकर बतायी।
कोतवाली प्रभारी राजीव शर्मा ने परिजनों को समझा बुझाकर सुदंर के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सुंदर की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस आरोपी बेटे की तलाश में जुटी है।
ये भी जरूर पढ़ें———-