नई दिल्ली। एनसीआरटीसी ने नमो भारत कॉरिडोर पर यात्री सुविधा के लिए मेरठ साउथ स्टेशन पर खाने की वस्तुओं का आउटलेट्स खोल दिया है। अब खाने पीने की चीजों के लिए बाहरी दुकानदारों की तरफ नहीं देखना पड़ेगा। एनसीआरटीसी ने अब से पहले भी अन्य स्टेशनों पर यह सुविधा दी हुई है। इन आउटलेट्स पर लस्सी, बटरमिल्क, आइसक्रीम, घी, दूध, चॉकलेट्स, प्रोटीन ड्रिंक, जूस, फ्रेश स्वीट्स के साथ-साथ बर्गर, वेज रोल्स और पिज्जा जैसे ताज़े फास्ट फूड-स्नैक्स व विभिन्न प्रकार के पेय पदार्थ मिलेंगे।

एनसीआरटीसी का प्रयास है कि नमो भारत से यात्रियों के लिए यात्रा को सिर्फ तेज़ और सुरक्षित ही नहीं, बल्कि सुविधाजनक और संतुलित भी बनाया जाए।आने वाले समय में स्टेशनों पर फास्ट फूड चेन, कैफे, कॉन्विनियंस स्टोर्स, फार्मेसी, रिफ्रेशमेंट स्टॉल, बुकस्टोर और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स के आउटलेट्स भी दिखाई देंगे।
ये भी जरूर पढ़ें–