- टिकट बुकिंग से लेकर पीएनआर चेक करने और पार्सल तक की जानकारी
नई दिल्ली। अगर आपको भारतीय रेल में यात्रा करनी है और रेलवे की सभी सुविधाओं की जानकारी घर बैठे ही करनी है तो बस केवल अपने मोबाइल में रेल वन एप डाउन लोड़ करना होगा। इसी एप पर हर व्यक्ति को टिकट बुकिंग, सीट की स्थिति, पीएनआर नंबर, पार्सल जैसी सभी जानकारी मिल जाएगी। इस एप का शुभारंभ मंगलवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र के 40वें स्थापना दिवस पर दिल्ली स्थित इंडिया हैबिटैट सेंटर में एक ऑल-इन-वन मोबाइल ऐप रेल वन लॉन्च करके किया।

रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे के होते विस्तार और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ऐप जारी किया जाना जरूरी था। इससे जनता को बड़ा लाभ मिलेगा। रेलवे से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी लेने के लिए रेलवे का नंबर नहीं मिलाना पड़ेगा।
रेल वन ऐप को एक सुपर ऐप के रूप में विकसित किया गया है। जो भारतीय रेलवे की सभी प्रमुख सेवाओं को एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर लाता है। इस ऐप की मदद से यात्री अब अलग-अलग एप्लिकेशन डाउनलोड करने या कई पासवर्ड याद रखने की परेशानी से मुक्त होंगे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस ऐप को बीटा वर्जन में 31 जनवरी 2025 को पब्लिक के लिए रिलीज किया था। अब इसे सभी यात्रियों के लिए पूरी तरह उपलब्ध करा दिया गया है।
ऐप पर ये ले सकेंगे घर बैठे सुविधाएं
यात्री टिकट बुकिंग, प्लेटफॉर्म टिकट, पार्सल बुकिंग,पार्सल सेवाओं की सुविधा, ट्रेन और पीएनआर पूछताछ, ट्रेन टाइमिंग, रूट और पीएनआर की पूरी जानकारी, एकीकरण, रेलवे से संबंधित शिकायतें और मदद की सुविधा एकीकृत की सुविधाएं मिलेंगी। इनके अलावा सिंगल साइन-ऑन एक ही लॉगिन से सभी सेवाएं, एम पीआईएन और बायोमेट्रिक लॉगिन की सुविधा, गेस्ट लॉगिनओटीपी के जरिए गेस्ट के रूप में लॉगिन करके जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। अब अनारक्षित ही नहीं, आरक्षित टिकटों में भी ई-वॉलेट की सुविधा मिलेगी। ऐसे करें ऐप डाउनलोड़गूगल जाकर प्ले स्टोर से iOS App Store (Apple) RailConnect या UTSonMobile ऐप का उपयोग करने वाले यात्री अपने पहले से बने यूज़र ID का उपयोग इस नए RailOne ऐप में कर सकते हैं।