शीघ्र ही श्रद्धालु हेलीकॉप्टर से कर सकेंगे कैंचीधाम की यात्रा

शीघ्र ही श्रद्धालु हेलीकॉप्टर से कर सकेंगे कैंचीधाम की यात्रा
  • श्रद्धालुओं के लिए यात्रा सुगम बनाने को लेकर नई शुरुआत
  • सड़क ट्रैफिक व्यवस्था में भी होगा सुधार

नैनीताल। कुमाऊं आयुक्त और मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत ने कहा कि शीघ्र ही पर्यटकों श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर की सुविधा भी मिलेगी। सड़कमार्गो पर भी सुधार किया जा रहा है। सरकार ने यह निर्णय श्रद्धालुओं के लिए सुगम यात्रा व्यवस्था के लिए लिया है। उन्होंने मंगलवार को भवाली-कैंची धाम तक सड़क यातायात, पार्किंग, शटल सेवा आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने ट्रैफिक जाम की समस्या से बचने और श्रद्धालुओं व पर्यटकों को बेहतर सुविधा देने के लिए बाईपास और अन्य पर्यटन संबंधी कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

आयुक्त ने सर्वप्रथम नैनीबैंड-सेनिटोरियम बाईपास फेस-1 का निरीक्षण किया। पीडब्लूडी के अधिकारियों को कलमठ और चौड़ीकरण के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हॉटमिक्स कार्य 15 मई तक पूरे किए जाएं। उन्होंने शटल सेवा की स्थिति का भी जायजा लिया। नगर पालिका भवाली के ईओ को पेयजल और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

उन्होंने सेनिटोरियमरातीघाट बाईपास मार्ग की स्थिति देखी। रातीघाट के समीप हेलीपैड स्थल का निरीक्षण करते समय बताया कि भविष्य में कैंचीधाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हेली सेवा की शुरुआत की जाएगी। जिससे भक्तों को आवाजाही में कोई परेशानी न हो और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिल सकें।

उन्होंने कैंची धाम में 63 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे मल्टी स्टोरी पार्किंग, ध्यान केंद्र, पाथवे और ब्रिज के निर्माण कार्य को भी देखा। अधिकारियों को निर्देश दिए कि पार्किंग में पानी और शौचालय की बेहतर व्यवस्था की जाए। दिव्यांगों की सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाए।

उन्होंने शुलभ इंटरनेशनल द्वारा बन रहे शौचालय और रानीखेत रोड पर बन रहे पुल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान इनके साथ पीडब्लूडी के चीफ इंजीनियर पी एस बृजवाल, अपर जिलाधिकारी विवेक राय, सयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता एनएच अनिल पांगती, तुषार सैनी आदि अ​धिकारी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *