- रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू बोले रेलवे शीघ्र देगा ब्रिज निर्माण को मंजूरी, मान ले रहे है झूठा श्रेय
धुरी (संगरूर)। पंजाब प्रदेश के धुरी में एलसी 62 ए रेलवे फाटक से सटे ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर भाजपा और आप मामने सामने आ गयी है। रेल और खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने ब्रिज को लेकर सीएम भगवंत सिंह मान पर झूठा श्रेय लेना का आरोप लगाया है। साथ ही कहा है कि सीएम ने ब्रिज के लिए कोई प्रयास ही नहीं किया है।

रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि रेलवे बहुत जल्द धुरी के एलसी 62ए रेलवे फाटक से सटे ओवरब्रिज के निर्माण को मंजूरी देगा। बिट्टू ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वह इस प्रोजेक्ट का झूठा श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि इसके लिए उन्होंने कोई प्रयास ही नहीं किया।
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आज भी अपने धुरी दौरे से ठीक पहले एक ट्वीट करके कहा है कि इस ओवरब्रिज के निर्माण के लिए 54.76 करोड़ की राशि उपलब्ध है। यह बयान भ्रामक है। पिछले तीन वर्षों में मान सरकार ने राज्य भर में किसी भी लागत-साझेदारी वाले रेलवे ओवरब्रिज प्रोजेक्ट के लिए रेलवे को एक रुपया तक नहीं दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि धुरी से विधायक होने के बावजूद मुख्यमंत्री ने लंबित मांग को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
ये भी पढ़ें—