- सामने ही दूसरी कालोनी के युवकों ने किया हमला, रिपोर्ट दर्ज
मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के खिर्वा रोड पर आशाराम बाबू के आश्रम पास सुरेन्द्र एंक्लेव कालोनी है। इस कालोनी में खतौली के गांव रायपुरी नंगली निवासी रिटायर्ड सैनिक का परिवार रहता है। मंगलवार को खिर्वा रोड की ही दूसरी कालोनी गणपति विहार के युवक रिटायर्ड फौजी के आवास के बाहर कार से स्टंट कर रहे थे। विरोध करने पर युवकों ने सरिया आदि से परिवार के सभी सदस्यों पर हमला बोल दिया। जिसमें दो लोग घायल हो गए। सैन्य कर्मी ने पांच को नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है।
घटना सोमवार रात्रि की है। सैन्यकर्मी संदीप कुमार ने बताया कि दो-तीन युवक अपनी कार में सवार होकर घर के सामने स्टंट करते हुए अश्लील हरकतें कर रहे थे। जिसका विरोध किया तो युवक गाली गलौज करने लगे। थोड़ी ही देर में आरोपी युवकों ने अपने साथियों को फोन कर मौके पर बुला लिया। सभी के हाथों में लोहे की रॉड और लाठियां थी। उन्होंने परिवार पर हमला बोल दिया। जिसमें बेटा समेत वह दो लोग घायल हो गए हैं।
इस दौरान आरोपी युवकों ने दो चेन और एक मोबाइल लूटने का भी आरोप लगाया है। सैन्य कर्मी ने थाने पर तहरीर दी तो पुलिस ने आरोपी कृष,अनुज, लकी, अक्कू पंड़ित, केके को नामजद करते हुए 15-20 अज्ञात के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना कंकरखेड़ा पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश के लिए टीमें लगा दी गई हैँ।
ये भी पढ़ें–