ऋषिकेश में गंगा तट पर बेवजह घूमते मिले तो पुलिस करेगी टोका टोकी
गंगा में आए दिन डूबने की घटनाओ को लेकर गंभीर हो रही है उत्तराचंल पुलिस
ऋषिकेश में राफ्टिंग के दौरान गंगा में डूबने की घटनाएं आए दिन हो रही हैं। जिसको लेकर उत्तराचंल पुलिस बेहद गंभीर हो गई है। अब गंगा के किनारे घूमने वालों पर पुलिस निगरानी करेगी। साथ ही बेवजह गंगा किनारे घूमने वालों को चेतावनी देगी और गंगा में संभावित खतरे और विशेष सावधानी के प्रति पर्यटकों को जागरूक करेगी। इसको लेकर लक्ष्मणझूला पुलिस ने गस्त बढ़ता दी है।
शनिवार और रविवार को ऋषिकेश में युवा पर्याटकों की भीड़ बढ़त है। गर्मी के दिनों में पर्यटकों की भीड़ दोगुनी हो जाती है। इस दौरान गंगा में डूबने की घटनाएं भी अधिक होती हैं। इसको लेकर उत्तराचंल पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से पहले ही जाल बिछाना शुरू कर दिया है। लक्ष्मणझूला पुलिस ने थाना क्षेत्र के कई संवेदनशील गंगा तटों पर प्रवेश वर्जित का नोटिस भी लगाया है। साथ ही लाउड पीकर से गंगा में स्नान कर रहे श्रद्धालुओं को गंगा में संभावित खतरे के बारे में आगाह किया जा रहा है।
थानाध्यक्ष ने रामझूला व लक्ष्मणझूला क्षेत्र में निगरानी के लिए कई टीमें लगायी हैं। जिन्हें गंगा तटों पर निरीक्षण करने और संवेदनशील तटों पर आवाजाही रोकने व घाटों में श्रद्धालु व पर्यटकों को सावधान करने की जिम्मेदारी दी गई है।
Post Comment