तो मुस्कान बनेगी मां, कौन होगा बच्चे का पिता

WhatsApp Image 2025 04 07 at 10.08.39 PM
  • जिला अस्पताल में हुआ मुस्कान का प्रेगनेंसी टेस्ट आया पॉजिटिव
  • दो दिन पहले जिला कारागार में बिगड़ी थी मुस्कान की हालत, प्रेगनेंट होने की जतायी थी आशंका

मेरठ। उप्र के मेरठ में बहुचर्चित सौरभ हत्याकांड की आरोपी और सौरभ की पत्नी मुस्कान के मां बनने के संकेत सामने आ गए हैं। जांच कराने पर आयी रिपोर्ट में मुस्कान प्रेगनेंट पॉजिटिव आयी है। हालांकि सीएमओ ने मुस्कान की अल्ट्रासाउंड कराने की भी बात कही है। मुस्कान के प्रेगनेंट होने के बाद सवाल उठा खड़ा हुआ है कि अब मुस्कान के इस बच्चे का पिता आ​खिर कौन होगा। यह सवाल सोमवार को दिन भर मेरठ शहर के लोगों की जुबान पर रहे।

तीन मार्च को मुस्कान और साहिल ने की थी हत्या

WhatsApp Image 2025 04 07 at 10.08.39 PM 1

बता दें कि तीन मार्च को पूर्व ब्रह्मपुरी निवासी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत की सीने में चाकू घोप कर हत्या कर दी थी। शव के टुकड़े करके एक ड्रम में सीमेंट डालकर बंद कर दिया था। ताकि शव को छिपाया जा सके।पति की हत्या करने के बाद मुस्कान अपने दोस्त के साथ सैर सपाटे कर रही थी। जब मुस्कान और उसके दोस्त का कारनामा खुला तो मेरठ ही नहीं ब​ल्कि पूरे देश गूंज उठा। हर घर में यह कांड चर्चा का विषय बन गया।

19 मार्च से मेरठ जेल में बंद हैं मुस्कान और साहिल

मामले का खुलासा होने पर चर्चित हत्याकांड के दोनों आरोपियों को 19 मार्च को जिला कारागार भेज दिया गया। उसी दिन से मुस्कान और साहिल शुक्ला जिला कारागार में बंद है।जेल जाने के चार दिन बाद ही मुस्कान और साहिल शुक्ला ने जेल प्रशासन से दोनों को एक बैरक में रखने की गुहार लगाई थी। जिसपर जेल प्रशासन ने जेल के नियमों का हवाला देते हुए उनकी मांग पूरी करने से हाथ खड़े कर दिए थे।

अल्ट्रासाउंड तय करेगा कितने दिन का है बच्चा

अब जब कई दिन से मुस्कान की हालत बिगड़ी तो महिला डॉक्टर ने मुस्कान का प्रेगनेंसी टेस्ट कराने की सलाह दी। सोमवार को मुस्कान को कड़ी सुरक्षा में जिला महिला चिकित्सालय में प्रेगनेंसी टेस्ट के लिए लाया गया। सीएमओ डॉक्टर अशोक कटारिया ने बताया कि मुस्कान की प्रेगनेंसी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। सा​थ ही अल्ट्रासाउंड भी कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *