एक और मिली सौगात: श्रीनगर की वादियों में पटरियों पर हवा में बात करेगी वंदे भारत ट्रेन

WhatsApp Image 2025 03 31 at 6.56.08 PM scaled

– वंदे भारत से इस रूट पर अब यात्रा होगी आसान

अब कटरा से श्रीनगर पहुंचने में लगेंगे मात्र तीन घंटे

WhatsApp Image 2025 03 31 at 6.56.08 PM 1

दिल्ली। कटरा से श्रीनगर तक की यात्रा अब आसान हो जाएगी। अभी तक सड़क मार्ग से यात्रियों को यह दूरी तय करने में 6 से 7 घंंटे लगते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। रेलवे ने वंदे भारत ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। अभी वैली में श्रीनगर से लेकर संगलदान तक ट्रेनों का आवागमन होता है। अब , संगलदान से कटरा तक रेललाइन चालू होने के बाद इन ट्रेनों को कटरा तक चलाया जा सकता है।

यूएसबीआरएल परियोजना के पश्चात अब अब कई सालों का इंतजार खत्म हो जाएगा। जम्मू से श्रीनगर के बीच वंदे भारत चलने से कई घंटों की समय बचत होगी। यूएसबीआरएल परियोजना 2009 में काजीगुंड-बारामूला सेक्शन शुरू हो गया था। वर्ष 2013 में 18 किलोमीटर बनिहाल-काजीगुंड सेक्शन वर्ष 2014 में 25 किलोमीटर ऊधमपुर-कटरा, वर्ष 2023 में बनिहाल से संगलदान और अब संगलदान से कटरा के बीच शुरू होने वाली है। दुनिया का सबसे ऊंचा रेल आर्च ब्रिज- चिनाब ब्रिज भी इस परियोजना का हिस्सा है। टनल, पुल और वैली से अब रेल सफर और आनंदमय होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *