गिरी गाज: ट्रांसफार्मर खराब होने पर शामली, नोएडा और ​शिकारपुर के जू.​इंजीनियर निलंबित

ऊर्जा मंत्री ने शुरू की कार्रवाई, ट्रांसफार्मर तत्काल बदलने के आदेश

मेरठ। बिजली के ट्रांसफार्मर फुंकने व एक समय के भीतर न बदलने वाले पीवीवीएनएल के जूनियर इंजीनियरों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। ऊर्जा मंत्री के निर्देशानुसार पीवीवीएनएल एमडी ने ईशा दुहान ने एक ही झटके में शुक्रवार को शामली, नाेएडा, ​शिकारपुर के चार जूनियर इंजीनियरों को निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई से पूरे महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। माना जा रहा है कि सरकार इस बार गर्मी के सीजन में बिजली आपूर्ति को लेकर बेहद गंभीर है।

उप्र सरकार के कैबिनेट ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा ने पूर्वांचल के एक शहर में आयोजित कार्यक्रम में बिजली अ​धिकारियों को निर्देश दिए थे कि अगर कहीं पर ट्रांसफार्मर फुंकता है और उसके समय पर न बदले जाने की ​शिकायत आती है तो संबं​धितअ​धिकारियों के ​खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। उस निर्देश पर शुक्रवार को पीवीवीएनएल के जूनियर इंजीनियरों पर असर दिखाई दिया। ​प​श्चिमाचंल विद्युत वितरण निगम से मिली जानकारी के मुताबिक ​शिकारपुर से ज्योति प्रकाश,ग्रेटर नोएडा के पवन कुमार, डिबाई के मनमोहन और शामली के संजय राणा के ​खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *