सरकार का महत्वपूर्ण कदम: यूपी परिवहन की बसों में महिलाएं होंगी परिचालक

महिला स​श​क्तिकरण व रोजगार के लिए सरकार लेने जा रही है बड़ा निर्णय

लखनऊ। उप्र परिवहन निगम की बसों में सरकार ने पांच हजार महिला परिचालक रखने की तैयारी की है। ये सभी महिला परिचालक संविदा पर रखी जाएंगी। महिलाओं के लिए सरकार का यह बड़ा कदम होगा। महिला परिचालकों को अपने ही गृह जनपद की बसों में तैनात रहने का अवसर दिया जाएगा। संविदा परिचालकों को परिवहन निगम की ओर से निर्धारित अनुमन्यपारिश्रमिक दरों के आधार पर वेतन मिलेगा।

उप्र में भर्ती के लिए लगेंगे रोजगार मेले

परिवहन मंत्री के अनुसार महिला परिचालक भर्ती प्रक्रिया के लिए आठ अप्रैल से 17 अप्रैल तक विभिन्न शहरों में रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए अभ्य​​र्थियों को परिवहन निगम की वेबसाइट www.upsrtc.com पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

इन शहरों में लगेंगे रोजगार मेले

8 अप्रैल- गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, अयोध्या, वाराणसी

11 अप्रैल- मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन, आजमगढ़

15 अप्रैल- सहारनपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूटधाम, बांदा, प्रयागराज

17 अप्रैल- नोएडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ, गोरखपुर

कौशल विकास मिशन के तहत किया जाएगा प्र​शि​क्षित

– महिला परिचालकों को स्किल डेवलपमेंट के तहत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा। परिवहन निगम भी प्रशिक्षण देगा। जिसपर आने वाला खर्च यूपी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं कौशल विकास मिशन द्वारा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *