मेरठ के सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और साहिल को जमानत नहीं मिली। जमानत के लिए डाली गई अर्जी पर आगामी 1 मई को फिर से सुनवाई की तिथिलगायी गई है। इस चर्चित हत्याकांड के दोनों आरोपियों की जमानत अर्जी पर पूरे शहर की जनता की नजर लगी रही।
बता दें कि मेरठ के ब्रह्मपुरी निवासी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ कुमार राजपूत की तीन मार्च की रात में निर्मम हत्या कर दी थी। दोनों ने मिलकर सौरभ राजपूत के शरीर के कई टुकड़े करके शव को प्लास्टि के ट्रम में छुपा दिया था। उसके ऊपर सीमेंट का घोल भी भर दिया था।
मुस्कान अपने पति की हत्या के बाद अपने प्रेमी साहिल के साथ शिमला मनाली घूमने चली गई थी। पहाड़ों में घूमने के वह उस समय इंस्टाग्राम पर वीडियो-फोटो शेयर करती रही। ताकि लोगों को उनकी करतूत का पता न चल सके। 18 मार्च को सौरभ की हत्या का खुलासा हो गया। सोरभ के छोटे भाई राहुल ने जब अपने भाई के बारे में मुस्कान से पूछता तो वह सही जवाब नहीं दे पायी। घर के अंदर सड़ रहे सौरभ के शव से बदबू भी आनी शुरू हो गई थी।
राहुल के शोर मचाने पर पड़ोसी इकट्ठा हो गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कस्टडी में लेकर मुस्कान और साहिल से पूछताछ की तो उन्होंने सौरभ के कत्ल की पूरी कहानी सुनाई। 19 मार्च से दोनों मेरठ की जेल में बंद हैं। पहले तो जेल जाने के बाद मुस्कान और साहिल ने एक साथ रहने की इच्छा जतायी थी, अब वह अपनी जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी डलवा रहे हैं। बुधवार को उनकी अर्जी पर सुनवाई होनी थी। न्यायालय ने अगली तारीख निश्चित कर दी है।
ये भी जरूर पढें—