मेरठ-करनाल हाईवे पर तेज गति से दौड़ रही कार रजबाहा में गिरकर पलटी, तीन लोग गंभीर घायल

मेरठ-करनाल हाईवे पर तेज गति से दौड़ रही कार रजबाहा में गिरकर पलटी, तीन लोग गंभीर घायल

मेरठ-करनाल मार्ग पर तेज गति से दौड़ती कार बुबकपुर रजबाहा में गिरकर पटल गई। स्थानीय लोगों ने कार सवार तीनों लोगों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल तीनों लोगों को पहले सरधना प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर और बाद में मेरठ के लिए भेज दिया।

WhatsApp Image 2025 06 28 at 10.54.18 PM

घटना शनिवार देर शाम की है। गांव नानू निवासी रिजवान, रतौली निवासी योगेश व सरूरपुर निवासी अमित कार में सवार होकर मेरठ से अपने गांव वापस लौट रहे थे। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार की गति काफी तेज थी। कार गांव बुबकपुर के पास से गुजर रहे रजबाहा पर में पलट गई। कार के गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर पहले तो तीनों लोगों को जैसे तैसे कार से बाहर निकाला। तीनों ही लहूलुहान हालत में थे।

लोगों ने फोन करके ऐंबुलेंस बुलाई और उसमें बैठाकर घायलों को सरधना सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। चिकित्सक ने घायलों के परिजनों को घटना की जानकारी दी और तीनों घायलों हालत गंभीर देखते हुए उपचार के लिए मेरठ के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पहली प्राथमिकता घायलों को उपचार दिलाने की थी वह की जा रही है। आगे की कार्रवाई बाद में की जाएगी।

ये भी पढ़ें–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *