मेरठ के मवाना खुर्द में दो बच्चों के पिता ने विवाहित प्रेमिका से फोन पर कुछ कहासुनी होने पर मौत का रास्ता चुन लिया। व्यक्ति ने वीडियो कॉल करते हुए खुद को पेट में गोली मार ली। जिसको लहूलुहान हालत में मेरठ के एक प्राइवेट अस्पताल भर्ती कराया गया। देर रात तक उसकी हालत गंभीर बनी रही।

घटना रात रविवार सुबह की है। मवाना खुर्द में गुलजार अपने परिवार के साथ रहता है। वह निर्माण कार्य की ठेकेदारी करता है। पत्नी नईमा ने बताया कि तीन-चार साल से पति के खतौली निवासी एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसको लेकर कई बार घर में विवाद भी हुआ। उसको दो बच्चों का हवाला भी दिया, लेकिन वह महिला के प्रेम जाल में फंसा रहा। वह दो दिन से घर से गया था। शनिवार की रात को वह वापस घर आया था।
लौटने के बाद परिवार में किसी से कोई बात नहीं की। रविवार की सुबह वह अपने कमरे में था। वह खाना बनाकर जब खाना देने कमरे में गई तो वह प्रेमिका से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था। गुलजार ने खाना लेने के बाद गेट बंद कर लिया। कुछ ही देर बाद अंदर से गोली चलने की आवाज आयी। परिवार वालों ने किसी प्रकार दरवाजा तोडा।
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गुलजार को लहूलुहान हालत में इलाज के लिए मेरठ के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने कमरे में रखी ड्रेसिंग टेबल से एक तमंचा और दो कारतूस और दो खोखे बरामद किए हैं। गुलजार के परिवार वाले प्रेमिका महिला को ही घटना के लिए दोषी मानकर चल रहे हैं।
ये भी पढ़ें—